Saturn Transit in Sagittarius (Dhanu Rashi)

saturnindhanu

शनि के राशि परिवर्तन (Saturn Transit in 2017) का का इंतज़ार लगभग समाप्त होने वाला है, कुछ ही दिनों में कुम्भ राशि , कर्क राशि और तुला राशि वालो के अच्छे दिन शुरू होने वाले है , सरकार कर पाए या ना कर पाए शनि देव से तो उम्मीद की ही जा सकती है, परंतु मकर राशि वालो के लिए कुछ परेशानिया बढ़ेगी और वृषभ राशि में जन्मे भी अष्टम शनि से प्रताड़ित होंगे।   26 जनवरी 2017 को सौभाग्य प्रदान करने वाले गुरु की राशि धनु में रुकावट, परेशानियों और अवरोधों का ग्रह  शनि अपना पदार्पण करने वाला है, शनि के राशि परिवर्तन से हर किसी को उम्मीद रहती है की कुछ अच्छा हो या न हो पर कम से कम इतना हो की मुश्किलो के दौर से बाहर हो जाये। (Saturn Transit in 2017)

शनि का गुरु के साथ होना या गुरु पर दृष्टि होना गुरु के फल को बाधित करता है, सुख , समृद्धि , सकारात्मकता और वृद्धि  का ग्रह गुरु संघर्ष करने वाले ग्रह की संगत में नकारात्मक परिणाम दे संघर्षशील परिस्थितियां तो पैदा करता ही है, हलाकि ये संघर्ष शील परिस्थितियां गुरु के वृश्चिक राशि के भ्रमण की तुलना में अवश्य ही  बहुत कम होंगी , वृश्चिक राशि कालपुरुष राशि चक्र की अष्टम राशि है जो की स्वयं ही बहुत नकारात्मक है, ऊपर से मंगल के स्स्वामित्व  के कारण वो शनि की शत्रु राशि हो जाती है, जंहा वृश्चिक राशि (Saturn Transit in 2017) में आ कर कर्म प्रधान और आम जनता के ग्रह शनि स्वयं असहज हो जाते है वंहा धनु राशि में आने के बाद शनि स्वयं तो सहज और सकारात्मक होंगे पर राशि स्वामी गुरु असहज होंगे, जो आर्थिक वृद्धि और समृद्धि को प्रभावीत करेंगे ।  (Saturn Transit in 2017)

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

शनि के ढाई साल के भ्रमण  (Saturn Transit in 2017) को महज कुछ शब्दो में बंधना  बड़ा ही मुश्किल कार्य है, क्योंकि इस भ्रमण के अलावा बहुत सी अन्य ग्रह परिस्थितियां भी रहती है जो जीवन को प्रभावित करती है , सिर्फ शनि के प्रभाव की बात करे तो भी  हर कुन्डली में शनि की स्थिति और दशाओ पर ही फल निर्भर करता है, शनि अगर कुंडली में प्रबल स्थिति में है तो समस्त दुखो और अवरोधों का नाश करता है और अगर कमजोर स्थिति में है तो संघर्ष और दुःख बढ़ाता है अतः मेरे मतानुसार हर महत्वपूर्ण भ्रमण (Saturn Transit in 2017) पर कुंडली (horoscope) विस्तृत अध्ययन ही भविष्य की सही परिस्थिति से अवगत कराता है फिर भी इस भ्रमण से हर राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा उसका अंदाज लगाया जा सकता है।

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

खैर वापिस आते है अच्छे दिनों पर तो कुम्भ वालो के लिए ये भ्रमण एकादश स्थान पर होगा जो लाभ में वृद्धि करेगा , रुक धन दिलाएगा , व्यापर में वृद्धि करेगा , नए रिश्ते बनाएगा और उनसे लाभ दिलाएगा।  मित्रो, अधिकारियो और अधीनस्थों से लाभ होगा।  कुल मिला कर ये भ्रमण कुम्भ राशि वालो के लिए अत्यंत ही लाभदायक भ्रमण होगा। (Saturn Transit in 2017)

तुला राशि  (Libra) के लिए साढे साती से मुक्ति का समय होगा जो शत्रुओ पर विजय दिलाएगा, जो विरोधी  लोग लंबे समय से हावी थे वो अब पीठ दखने की स्थिति में होंगे , नए कार्यो की शुरूआत होगी और रुके कार्य निपटेंगे साथ ही हर दृष्टि कोण से सफलता और विजय प्राप्त होगी।  इन आने वाले ढाई वर्षो में यात्राओं और नए संबंधों से बहुत लाभ होगा। (Saturn Transit in 2017)

कर्क राशि ( Cancer) के लिए शनि के छठे स्थान का भ्रमण पूर्णतः लाभकारी सिद्ध होगा,  स्वास्थ्य उत्तम होगा। शरीर और मन में एक विशेष ऊर्जा का संचार होगा जो नए उपक्रम और योजनाओ को शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी,  व्यापार में लाभ होगा और रुका धन प्राप्त होगा।  मुकदमो , वाद विवाद में और शत्रुओ पर विजय प्राप्त होगी।  धन लाभ और सामाजिक सम्मान के लिए उत्तम  समय होगा ।  शनि देव को प्रसन्न करने के सभी उपाय करे ताकि अच्छे से अच्छे फल कि प्राप्ति हो।  (Saturn Transit in 2017)

मकर राशि (Capricorn) वालो के लिए अब थोड़ा सावधानी बरतने का समय है क्योंकि वो अब शनि की साढे साती से पीड़ित होंगे, हलाकि मकर शनि के स्वामित्व की राशि है फिर भी शनि साढे साती काल में एक कठोर शिक्षक की तरह अध्यापन का कार्य तो करता ही है।  अगर जन्म कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में है तो नए कार्य की शुरुआत न करे , जोखिम भरे कार्य करने से बचे ,अचानक धन प्राप्ति वालो व्यापारों से दूर रहे , किसी भी प्रकार की वाद विवाद से दुरी बनाये और आने वाले समय में किसी भी प्रकार के अनैतिक या ऐसा कार्य न करे जिसको करने से किसी को परेशानी हो और उसके दंड स्वरुप शनि आपको प्रताड़ित  करे। (Saturn Transit in 2017)

धनु राशि (Sagittarius) वालो के लिए अत्यंत सचेत रहने का समय है क्योंकि अब वे साढे साती के मध्यम चरण में है और शनि का भ्रमण उनकी राशि पर से ही है, साझेदारी में परेशानी , व्यापार में घाटा ,स्वास्थ्य में परेशानी, मानसिक तनाव के बढ़ने और आय में रुकावट का समय है , अगर कुंडली में शनि कमजोर है तो समस्या बढ़ेगी और अगर शनि मजबूत स्थिति में है तो परेशानिया सिमित मात्रा में होगी।   किसी भी प्रकार के जोखिम से बचे, वाद विवाद और मुकदमे को टालने की कोशिश करे, चिंता से बचे और स्वस्थ्य को उत्तम बनाने के प्रयास करे।  किसी भी प्रकार के नए उपक्रम की शुरुआत से बचने की कोशिश करे या किसी विद्वान ज्योतिषी से सलाह ले कर ही कार्य करे तो उत्तम होगा।  (Saturn Transit in 2017)

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

वृषभ (Taurus) राशि वालो के लिए अष्टम शनि का भ्रमण होगा जो की साढेसाती  तुल्य ही कष्टकारक होता है, इस भ्रमण से स्वास्थ्य  से सम्बंधित समस्याएं बढ़ सकती है, नकारात्मकता बनी रहेगी, रिश्तो में खटास  बढ़ेगी। व्यापार व्यवसाय में किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने की चेष्टा करे , मुकदमे आदि से बचे अन्यथा सम्मान की हानि हो सकती है ।  जीवन को सामान्य गति से चलने दे तो लाभ में रहेंगे।  (Saturn Transit in 2017)

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

मेष (Aries) राशि वालो के लिए नवम भ्रमण होगा जो शनि की कृपा दिलाएगा , इस समय में दूर देशो से लाभ होगा, अपने से बड़ो से सहयोग मिलेगा और सम्मान की प्राप्ति होगी।  नौकरी और सरकारी पद पर बैठे लोगो के लिए भी ये समय उत्तम होगा।  व्यापर व्यवसाय में वृद्धि होगी और लाभ के नए अवसर उपलब्ध होंगे , जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होगा।  (Saturn Transit in 2017)

मीन राशि (Pisces) के लिए दशम भ्रमण होगा जो व्यापार व्यवसाय में परिवर्तन की स्थिति निर्मित करेगा , जो लोग नौकरी में है वे स्थानांतरण से प्रभावित होंगे, या जो लोग व्यापार में है उन्हें अधिक अपने शहर से बाहर जा के व्यापर की तलाश करना पड़ सकता है , हलाकि संघर्ष और मेहनत से परिस्थिति को अनुकूल बनाया जा सकेगा।  वैवाहिक परेशानिया तनाव पैदा करेगी।  धन , संपत्ति में वृद्धि होगी और भूमि-भवन संबंधी कार्य से लाभ होगा।  कुल मिला कर शनि का ये भ्रमण सकारात्मक परिणाम देने वाला ही होगा। (Saturn Transit in 2017)

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

वृश्चिक (Scorpio) राशि में जन्मे लोगो के लिए साढ़ेसाती  का आखिरी ढैय्या होगा जो आर्थिक और पारिवारिक स्थितियों को विषम करेगा, हालांकि शनि की कृपा से रुका धन प्राप्त होगा और परिस्थितियां धीरे धीरे पक्ष में निर्मित होंगी फिर भी अभी भी संयम रखना होगा , पुराने विवाद और तनावग्रस्त विषय निपटेंगे फिर भी स्थितियों को सुधारने में समय लगेगा।  भूमि भवन संबंधी कार्य निपटेंगे , विवाह के लिए इंतज़ार कर रहे लोगो के लिए भी समय अनुकूल होगा।  (Saturn Transit in 2017)

मिथुन राशि (Gemini) के जातको का सप्तम भ्रमण होगा जो शनि की राशि पर दृष्टि से भाग्योदय करवाएगा , शनि और बुध मित्र है , ये मित्रता लाभकारी सिद्ध होगी।  साझदारी , व्यापार , दूर देश और अधीनस्थों से लाभ होगा , नए संपर्क बनेंगे और उन संपर्को से फायदा भी होगा, राजनितिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए बड़ा ही अच्छा अवसर होगा ये शनि का भ्रमण सम्मान और पद दिलाएगा।  शनि का धनु राशि में ये भ्रमण सकारात्मक परिणाम देने वाला होगा।  (Saturn Transit in 2017)

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

कन्या राशि (Virgo) के जातको का चौथा भ्रमण होगा जो मानसिक कष्ट और संघर्षप्रद स्थितियां निर्मित  करेगा परंतु साथ ही उस संघर्ष से सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे।  शनि का ये भ्रमण भूमि-भवन और संपत्ति में वृद्धि करेगा परंतु घर परिवार में तनाव की स्थिति भी निर्मित करेगा , माता को कष्ट हो सकता है , मित्रो से अलगाव हो  सकता है  और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी कष्ट दे सकती है।  संयम और संघर्ष दोनों इस भ्रमण से सकारात्मक परिणाम दिलाएगा। (Saturn Transit in 2017)

 सिंह (Leo) राशि के जातको के लिए समय दिक्कतों के बढ़ने का है , पद , प्रतिष्ठा और सम्मान में हानि हो सकती है , किसी भी प्रकार के जोखिम से बचे,  सोच समझ कर व्यापारिक  कदम उठाये , किसी भी प्रकार के वाद विवाद और मुकदमे से बचने की चेष्टा करे।  संतान से भी कष्ट हो सकता है , सरकारी , राजनितिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगो को पूरी सावधानी रखना होगी। राज्य पक्ष से हानि के पूर्ण योग (Saturn Transit in 2017)

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

शनि पूर्णतः कर्म प्रधान और न्यायप्रिय  ग्रह है अतः आप अपने कर्म के लिए क्या सोच रखते है और  दूसरो  के लिए कितने उदार है  इस स्वाभाव से पता चल जाता है की आपकी कुंडली में शनि किस स्थिति में है, कानून के के क्षेत्र जुड़े सफल लोगो , सफल राजनीतिग्यो और सफल उद्योगपतियों की कुंडली में शनि बहुत ही प्रबल स्थिति में होता है और इसीलिए आम जनता को उनकी तरफ आकर्षित करता है अतः कमजोर वर्ग के हित में सोचने ,कानून के दायरे में काम करने और आम जनता के फायदे का सोचने में शनि अपने आप ही शुभ फल प्रदान करता है वंही दूसरी तरफ स्वयं के हित के लिए दूसरे का नुकसान करने और कर्म पथ से भटकने पर शनि प्रताड़ित भी करता है।  शनि अगर कमजोर है तो गैरकानूनी कार्य करने पर तुरंत दंड देता है अतः सोच को सकारात्मक रख के कार्य करे तो शनि अवश्य ही शुभ फल प्रदान करेंगे। (Saturn Transit in 2017)

Click to know the remedy for removing negative effect of saturn

पंकज उपाध्याय 

इंदौर

www.pankajupadhyay.com

कुंडली में कमजोर शनि के फलस्वरूप आर्थिक नुकसान , गंभीर स्वास्थ्य और क़ानूनी समस्याए झेल रहे लोग कुंडली विश्लेषण के लिए संपर्क करे Whatsapp on 9753000001

Share

Comments

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *



*