Horoscope Analysis of Mamata Banerjee

mamtabanerjee

Mamata Banerjee ने बंगाल में फिर से अपना परचम लहराया और  मुख्यमंत्री (chief Minister) की कुर्सी पर काबिज हुई ,  Mamata  Banerjee 5 जनवरी 1955 को kolkata में बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुई और संघर्ष पूर्ण परिस्थितियों में बड़ी हुई, परन्तु सितारों ने उनकी मदद की और आज वो बहुत ही मजबूत स्थिति में है।

Mamata Banerjee का जन्म मकर (capricorn) लग्न में  हुआ और शनि (saturn) 10th house  (profession) में अपनी उच्च की राशि में विराजित है , शनि (saturn) का दशम भाव (10th house) से सम्बन्ध हमेशा ही लोकप्रियता और जन समर्थन दिलाता है , Narendra Modi , Indira Gandhi , Soniya Gandhi के अलावा सफल राजनीतिज्ञों  की   कुंडली में हमेशा शनि का सम्बन्ध 10th house से देखा गया है।

 

10th house Lord शुक्र (venus) 11th house जो की किसी भी प्रकार के लाभ और सहयोग का स्थान होता है में है , जिस पर सप्तम भाव (7th House) से उच्च के गुरु (jupiter) की दृष्टि है , 1st house (लग्न) के lord के मजबूत होने और 10th house (profession) के lord पर गुरु की दृष्टि होना उच्च पद की प्राप्ति सुनिश्चित करता है।

12th House जो की खर्च , नुकसान और विदेश का भाव है में सूर्य (sun), बुध (mercury) और राहु है ,  सूर्य अष्टम भाव (8th House) का lord है , जो की रुकावटों और दुर्घटनाओं का स्थान है, इसका 12th house में जाना विपरीत राजयोग (Placement of one evil house lord in another evil house)  निर्मित करता है।

 

मंगल का दूसरे भाव में होना वाणी पराक्रम देता है और उसकी पंचम भाव (5th house) पर दृष्टि जंहा उच्च का चन्द्रमा भी है स्वभाव  को Aggressive बनाता है।

 लग्न पर 12th lord गुरु की दृष्टि ने कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि दी परन्तु अतंतः गुरु के आशीर्वाद से अच्छा अध्ययन और फिर उच्च पद लिए तक पहुंचाया।  सूर्य के बारहवे भाव में तथा राहु के साथ ग्रहण दोष में होने से और नवमांश में नीच का  होने से पिता का अल्प आयु में साथ छोड़ गए।

लग्नेश (1st house lord ) शनि का उच्च की राशि में कर्मस्थान (10th house) में होना उच्च पद के योग उत्तम योग है , केंद्र स्थानों में शनि और गुरु (10th और 7th ) में होने से सासा महापुरुष योग और हंस महापुरुष योग योग का निर्माण हो रहा है जो आम जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के में सक्षम है , अभी mamata banerjee उसी शनि की दशा में चल रही है जो सिंहासन योग का भी निर्माण कर रहा है , दूसरी बार CM बनना ग्रह दशाओं के अनुसार तय ही था।

पंकज उपाध्याय

इंदौर

www.pankajupadhyay.com

Share

Comments

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *



*