Numerology of Birth Number 7 (In Hindi)

no7forblog

7 (7, 16 और  25  को जन्म लिए ) अध्यात्मिक शक्ति लिए केतु का   अंक है।  इस जन्मांक (psychic number) के लोगो  में विशेष अध्यात्मिक ऊर्जा  होती है जो उन्हें चुम्बकीय आकर्षण प्रदान करती है ,  इन लोगो  में बहुत अच्छी रचनात्मक योग्यता होती है जिसके दम पर ये लोग जिस भी क्षेत्र में हो विशेष सफलता अर्जित करते है।  इनका स्वभाव बहुत संवेदनशील होता है , जिसकी वजह से इनके स्वभाव में सतर्कता आ जाती है , जो कई बार इन्हे बड़ा शकी  बना देती है , यही स्वभाव इन्हे एकाकीपन (loneliness) प्रदान करता है । इस अंक के बारे में Numerology में कहा जाता है की इस अंक के सहयोग के बिना कोई भी व्यक्ति बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकता।

इनकी नजर इनके आस  पास के घटनाक्रम और लोगो पर विशेष रूप से रहती है , अगर सही मायने में देखे तो इनकी प्रवृत्ति कई बार बड़ी रहस्यात्मक  रहती है , ये अपनी बातो को अपने तक रखना पसंद करते है या कहे कि अपने बारे में दुसरो को कम ही बताते है या पता चलने देते है। ये दुसरो से सलाह लेने के बजाये अपने अनुभव और सोच पर अधिक विश्वास करते है , इनके लिए  किसी भी विषय पर इनका अपना विचार अति महत्वपूर्ण होता है , हलाकि इनका विचार कभी खोखला भी नहीं होता , उसके पीछे गहरी सोच होती है जो इनका स्वभाव है , ये किसी भी कार्य को  अध्ययन और व्यक्तिगत अनुभव और अपनी पूरी ऊर्जा उसमे लगा कर करते है ।   इनकी बौद्धिक क्षमता बहुत तीक्ष्ण होती है , अमूमन स्वभाव से ये बहुत शांत होते है और विवादों को टालने की कोशिश करते है।  किसी भी कार्य में अपना 100% देते है और इतने ही फल की आशा भी करते है।  रहन सहन और बात चीत का इनका अलग अंदाज होता है , साफ सफाई के प्रति बहुत गम्भीर रहते है।

इस अंक के लोग बहुत कम लोगो से खुल कर मिलते है , मित्र वर्ग भी सिमित ही होता है , इसका कारण  इनका अंतर्मुखी स्वभाव रहता है , परन्तु साथ ही ये लोग बहुत भावनात्मक भी रहते है, ये भले ही अपनी भावना किसी को व्यक्त न कर पाये परन्तु ये हमेशा किसी न किसी को अपने करीब रखना पसंद करते है और ऐसा नहीं हो पाने कि स्थिति में भावनात्मक रूप से बहुत जल्दी टूट जाते है , हलाकि कई बार इनका रहस्यात्मक  और अंतर्मुखी स्वभाव इनके करीबी रिश्तो को भी ख़राब कर देता है , इसलिए इन्हे व्यक्तिगत सम्बन्धो में भी तकलीफे उठानी पड़ती है।

7  भाग्यांक के रूप में एक बहुत ही अच्छा अंक होता है , Shahrukh Khan और Madhuri Dixit  इसके उदहारण है, कंही  न कंही  7 के अंक से प्रभावित लोगो को ईश्वरीय सहायता तो  मिलती ही है , 7  जुलाई  को जन्मे Mahendra Singh Dhoni को ही देखिये ,इनकी जन्म तारीख पर  7  के दोहरे प्रभाव ने उन्हें उनकी मेहनत का पूर्ण फल प्रदान किया , साथ ही जो  लोकप्रियता उन्होंने अल्प काल  में हासिल कि वो इतना आसान कम नहीं है , इसी लोकप्रियता कि वजह से वो विज्ञापन कि दुनिया के भी किंग   बने और सफलता अर्जित की ।  saif ali khan भी इसी  जन्मांक के सफल अभिनेता है।

Special Tips

luckycolor7

1 , 7, 2 और 4 इस जन्मांक के लोगो के लिए lucky अंक रहते है , White , Sky Blue , Blue , Off White इस जन्मांक के लोगो के लिए शुभ रंग होता है।  किसी भी रूप में अंक का 2 और 1 का सहयोग इनकी समस्त रुकावटों को दूर कर सकता है।

पंकज उपाध्याय

इंदौर

Share

Comments

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *



*