Horoscope Analysis of Salman Khan

salmankhan

अंक 3 गुरु का अंक कहा गया है जबकि 6 शुक्र का और इसी इन्ही का गुणक अंक 9 मंगल का अंक है , 3 आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ साथ विवेक और ज्ञान प्रदान करता है जिससे व्यक्ति समाज में अपने आप को स्थापित करता है , शुक्र सुख , सुविधा ,भोग , रिश्तों और प्रसिद्धि का ग्रह है जो समाज में हैसयत दिलाने का कार्य करता है और मंगल शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करता है, ये शारीरिक ऊर्जा आप को प्रेरित करती है कर्म के लिए और इससे निर्मित सशक्त आभामंडल समाज में एक विशेष प्रतिष्ठा भी दिलाता है।

अंकशास्त्र (numerology) में इन तीनो अंको को 3 की ही गुणक होने की वजह से एक परिवार कहा गया है और ये तीनो जब एक साथ जन्मांक (psychic no.), भाग्यांक (life path no) और नामांक (name number) एक जगह एकत्रित हो जाये तो एक सुन्दर राजयोग निर्मित करते है , इन्ही के प्रभाव से एक शख्सियत निर्मित हुई जिसका नाम है सलमान खान (Salman Khan) .

27.12.1965 को जन्मे Salman Khan का जन्मांक (psychic no) है 9,  भाग्यांक (life path)  6 और नामांक है 3, 9 के प्रभाव ने उन्हें अत्यधिक ऊर्जा दी जिसे उन्हें काम के साथ साथ अपने शरीर को आकर्षक बनाने में लगाया, इस अंक का सम्बद्ध कई बार विवादों से भी रहता है , 9 ने उन्हें भी समय समय पर दुष्प्रभाव दिखाया और विवादों से जोड़ा, कई बार अपने विवादस्पद वाणी से तो कई बार क़ानूनी उलझने , भाग्यांक 6 जो शुक्र का अंक है उसने बेतहाशा चमक और सफलता प्रदान करी।

Salman Khan मेष लग्न में जन्मे है और दशम भाव जो की उनका कर्म भाव है उसमे शुक्र और मंगल साथ साथ है , उच्च के मंगल की दृष्टि लग्न पर है जो मंगल (Mars) का ही स्थान है , ये योग उनके लग्न और दशम भाव (10th House) को मजबूत कर उनके बीच एक सुन्दर योग (सिंहासन योग) बना रहा है जो उन्हें कर्म क्षेत्र (profession) में अत्यन्त सफल और प्रसिद्ध बना रहा है,  मंगल की लग्न पर स्वग्रही दृष्टि ने ही शरीर को सुगठित बनाने का योग निर्मित किया , ठीक ऐसा ही योग है Sanjay Dutt की कुण्डली में , हलाकि उनका लग्न वृश्चिक है , परन्तु मंगल की दृष्टि लग्न पर है।

नवम भाव में स्थित सूर्य और उस पर गुरु की मजबूत दृष्टि ने एक सफल पिता की  संतान होने का गौरव दिया साथ ही अत्यन्त प्रबल भाग्य दिया ,गुरु की दशा प्रारम्भ होते ही 1989 में “Maine Pyar Kiya” से उन्हें बड़ी सफलता मिली , गुरु “महाभाग्य योग” निर्मित कर रहा है।

शुक्र – मंगल (venus-mars) के साथ होने और नवमांश के दूसरे भाव में शुक्र के  होने से विपरीत लिंग के प्रति  आकर्षण अधिक होता है , यही कारन था की बहुत सी अभी अभिनेत्रियों से निकट के सम्बन्ध रहे परन्तु शनि-चन्द्र का योग विशेष कर पंचम भाव (5th House) पर दृष्टि डालता भावनात्मक सम्बन्धो को सफल नहीं होने देता, हलाकि शनि का 11th house में स्वग्रही होना धनागमन के लिए बड़ा योग है।

मंगल के साथ स्थित शुक्र (venus)  सप्तम भाव का lord है जो की शनि से दूषित चन्द्रमा के नक्षत्र में है , शनि और केतु (saturn and ketu) से सप्तम भाव (7th House) का सम्बन्ध विवाह के सुख को कम करता  है, क्योंकि ये दोनों ही पृथकतावादी (separative) ग्रह है।

राहु (Rahu)  दूसरे स्थान में गुरु से बारहवे भाव पर स्थित है , Sep-2002 , गुरु-राहु की बुरी दशा का ही परिणाम था जब  Hit and Run case हुआ, लगभग यही से उनके एक बुरे समय की शुरुआत थी।  लगभग यही समय था जब उनके और Aishwarya Roy के बीच में break Up हुआ और बात पुलिस तक पहुंची।  बुध का केतु के साथ शत्रु राशि वृष्चिक (scorpio) में होना अत्यन्त ही दूषित योग है ये मति को भ्रमित कर विपरीत परिस्थितियों का निर्माण करता है , 17-feb-2006 शनि (saturn)  में बुध (बुध-केतु योग ) की अन्तर्दशा का समय था जब वे काले हिरन के शिकार के केस में जेल गए।

हलाकि एक लम्बा समय असफलता का गुजारने के बाद Dabangg से उन्होंने फिर से सफलता अर्जित करना शुरू की और पहले से कंही बढ़ी , Numerology के अनुसार  Dabangg का नामांक 19 (1) है , और ये सलमान (Salman Khan) के 45वे (9) वर्ष में रिलीज़ हुई।  TV पर भी Bigg Boss (नामांक 24 ) में उन्हें दर्शकों ने बहुत लोकप्रियता दी, यंहा दोनों को एकदूसरे का फायदा मिला , 1994 में जबरदस्त लोकप्रियता दिलाने वाली “Hum Aapke Hai Kaun” भी 64 (1) नामांक की फिल्म थी।  2015 में आई Bajrangi Bhaijaan भी 33(6) नामांक की फ्लिम थी जिसने उन्हें जबरदस्त सफलता दी, शायद इस फिल्म के नामांक (6)  और उनके भाग्यांक (6) का ही खेल था की इस फिल्म ने आय  के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

2021 तक Salman Khan शनि की दशा में चल रहे है जो कर्मक्षेत्र का  lord है , हलाकि उसके बाद बुध की दशा होगी जो की केतु के साथ है स्वास्थ्य के दृष्टि कोण से बिलकुल ठीक नहीं , ये योग मानसिक तनाव का बड़ा कारन भी बनता है , फिर भी उम्मीद है salman अपनी  सकारात्मक विचारधारा से विपरीत परिस्थितियों पर भी काबू पा लेंगे।

Also Read..Horoscope Analysis of Amitabh Bachchan

Pankaj Upadhyay ,Indore

www.pankajupadhyay.com

 

Share

Comments

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *



*