Horoscope Analysis of Bill Gates

billgates

जन्म पत्रिका (Horoscope) अध्ययन में लग्न , दशम भाव (10th House ) और अन्य ग्रह परिस्थितियों पर अमूमन अध्ययन होता ही रहता है परन्तु आरूढ़ लग्न (Arudha Lagn) के महत्व पर उतनी चर्चा न ही परामर्श लेते समय होती है और न ही इस बारे में हम जानकारी बढ़ाते है।  जिस तरह से लग्न हमारे स्वयं (Body /Personality / Nature ) के बारे में बताता है वैसे ही AL व्यवसायिक और सामाजिक दुनिया  में हमारी पहचान के बारे में बताता है , साथ ही समाज में हमारी आर्थिक और सामजिक हैसियत को कैसे आँका जानता है , AL से पता लगाया जा सकता है।

किसी व्यक्ति का धनी होना अलग बात है और सामाजिक छवि एक धनि व्यक्ति की होना अलग बात है , यही अंतर Lagna और AL के मध्य है , आज के समय में बिना AL के सही अध्ययन के कुंडली के बारे में जानकारी ले पाना असम्भव है।

बिल गेट्स (Bill Gates) Microsoft के संस्थापक  और साथ ही दुनिया के सबसे बड़े रईस (Forbs 2015) से अच्छा उदाहरण इस AL को समझने के लिए शायद नहीं मिल सकता है , Bill Gates का जन्म मिथुन लग्न (gemini) में हुआ और लग्न का स्वामी (lord) 4th house में उच्च की राशि में है , बुध (mercury) Royal Planet है अर्थात राजसुख देने वाला ग्रह और चतुर्थ  स्थान (4th House) सुख और सुविधाओं का घर अतः इस स्थान में बुध की इस स्थिति ने स्थिति सर्वोच्च स्तर की सुख सुविधा देना ही थी। केंद्र स्थान में अगर बुध स्वग्रही या स्वयं की राशि में हो तो वो भ्रद्र महापुरुष योग (Click to read About पंच महापुरुष योग) का निर्माण करता है, ऐसे लोगो रचनात्मकता के क्षेत्र में कुछ विशेष और उल्लेखनीय कार्य करते है।

राजसुख (Royal pleasure) देने वाला  दूसरा  ग्रह शुक्र भी स्वग्रही है ओर सुख सुविधाओं के क्षेत्र को अत्यन्त मजबूत बनने में बुध की मदद कर रहा है , बुध IT /writing /communication /publication का ग्रह है।  बुध का लग्न स्वामी होकर मजबूत होना बुध के इन क्षेत्रो में उनकी दक्षता और रूचि की तरफ इशारा कर रहा है।

How to Calculate AL ?

लग्न से गिनती शुरू कर के उस स्थान तक गिनते रहे जंहा लग्न का स्वामी स्थित हो और फिर वंहा से वापिस उतनी ही संख्या  गिने , उदहारण के लिए अगर लग्न का स्वामी 6th House में है तो  उस तक पहुंचने के लिए लग्न से 6 गिने और फिर वंहा से 6 तक , अर्थात 11th House हुआ आपका AL ।

फिर से समझने के लिए अगर Lagna Lord 3rd House में है तो लग्न से गिनती 3 तक होगी और वंहा से फिर शुरू कर के 5th house पर ख़त्म होगी और 5th House होगा AL ।

एक अन्य परिस्थिति में अगर लग्न का स्वामी लग्न (1st house) और सप्तम  (7th House) में होगा तो 10th House अर्थात दशम भाव होगा AL और अगर लग्न का स्वामी चतुर्थ या दशम में हो तो चतुर्थ स्थान होगा AL.

Study of Arudha Lagna 

सामाजिक और व्यवसायिक जगत में पहचान क्या होगी ये समझने के  लिए AL पर किन  ग्रहो का प्रभाव है ये देखेंगे , Bill Gates की कुंडली में 4th House है AL , जंहा उच्च का बुध और मंगल स्थित है , इन दोनों ग्रहों में बुध का प्रभाव अधिक है , AL lord बुध अपनी उच्च की राशि में स्थित है अतः IT /publication /writing जैसे क्षेत्र का दिग्गज होना स्वाभाविक था।

AL से ग्यारहवा स्थान source of income बताता है अतः यंहा AL से 11th house हुआ कर्क राशि (कुंडली का 2nd house) , इस भाव का स्वामी चन्द्रमा 10th house में है और उस क्षेत्र में अत्यन्त सफलता का योग बना रहा है और उस पर भी बुध और राहु की दृष्टि है , साथ ही चन्द्र मंगल का एक दूसरे के सामने होना महालक्ष्मी योग का निर्माण कर रहा है।  राहु की चन्द्रमा (as 11th house lord from AL) पर दृष्टि दशम पर दृष्टि भी software के क्षेत्र में विदेशी व्यापार का योग है।

AL से 7th house और 2nd house में अगर शुभ ग्रह (विशेष कर चन्द्र, बुध या शुक्र) मजबूत स्थिति में हो तो अत्यन्त सुदृढ़ आर्थिक स्थिति के योग का निर्माण करते है , यंहा AL के ठीक सामने चन्द्रमा और AL से 2nd  स्वग्रही शुक्र (venus) है जो प्रबल धन योग बना रहा है , तुला राशि में सूर्य और शनि साथ है , ये सूर्य के नीच की और शनि की उच्च की राशि है, सूर्य -शनि का यंहा  साथ होना नीच भंग राजयोग का निर्माण कर रहा है।

शनि भाग्य स्थान का स्वामी है इसका उच्च की राशि में होना समस्त कार्यो में सफलता के लिए सौभाग्य निर्मित कर रहा है।

AL बरहवा स्थान होता है खर्च /नुकसान और दान का , अगर यंहा गुरु का होना उन्हें बड़ा दानी बना रहा है साथ ही ये कुंडली का तीसरा स्थान है जंहा से गुरु की दृष्टि सीधे 9th house (भाग्य ) पर पड़ती है , ये महाभाग्य योग है। गुरु की सप्तम और एकादश भाव पर भी मजबूत दृष्टि है , वैवाहिक जीवन की सफलता के साथ साथ आय के क्षेत्र में नियमित बढ़ोतरी होते रहना गुरु की दृष्टि की वजह से है।

Bill Gates सन 1984  से 2004 तक शुक्र की महादशा से गुजर रहे थे जो AL से दूसरे और लग्न से 5th house में है अतः से दशा में काल में विशेष तरक्की होना ही थी , शुक्र विशाखा नक्षत्र में है जो महाभाग्य योग निर्मित कर रहे गुरु के नक्षत्र में है , अतः भाग्य का भी जबरदस्त सहयोग मिला ,  हालांकि Microsoft की स्थापना 1976 में बुध की महादशा में ही हो गयी थी।

अंकशास्त्र के दृष्टिकोण से भी gates की  जन्म  दिनांक 28 है , उनका जन्मांक हुआ 1,  जो की सूर्य का अंक है, ये अंक सफलता, प्रसिद्धि एवं ऊंचाई को छूने का अंक है , Ratan Tata , Dhirubhai Ambani ,Amancio Ortega Carlos Slim, Mukesh Ambani और Dilip Sanghvi एवं अन्य कई धनी उद्योग पति भी इसी जन्मांक के है , जिन्होंने  व्यापार के शिखर को छुआ है , इनमे से कई 28 को ही  जन्मे है।

Pankaj Upadhyay,

Indore

www.pankajupadhyay.com

 

Share

Comments

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *



*